Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मददगार पुलिस: ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

रिपोर्ट : मनोज सिंह राणा

- Advertisement -

सोनभद्र। ठंड बढ़ने के साथ ही गरीब असहाय लोगों की मृत्यु दर भी बढ़ जाती है। इसको देखते हुए पुलिस विभाग जनपद के विभिन्न हिस्सों में कम्बल व गर्म कपड़ों का वितरण करता है। इसी के तहत रविवार को ओबरा कोतवाली क्षेत्र के सुदूर इलाको के गरीब आदिवासियों में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह (Amrendra Prasad Singh) के नेतृत्व में 1000 कम्बल वितरण किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया गया एवं लोगों से अपील की गयी कि भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। वही स्थानीय पुलिस को भी जनता से मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायतों का त्वरित एवं विधिक रूप से निस्तारण किये जाने की आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है ।

अमरेंद्र प्रसाद सिंह ( एसपी सोनभद्र )

वहीं पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी असहाय लोगो को गर्म कपड़ों के साथ कम्बल बांटे जा रहे है। वही जनपद के विभिन्न इलाकों में कम्बल व गर्म कपड़े बांटकर असहाय लोगो को इस ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आज ओबरा थाना क्षेत्र के सुदूर इलाको के गरीब असहाय लोगो मे कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत ठंड से बचाव के लिए 1000 कम्बल का वितरण किया गया है। जनपद आदिवासी बहुल इलाका है।अचानक ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब लगातार कम्बल का वितरण किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें