Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Jharkhand : ड्रग्स सप्लाई मामले में पकड़ी गई लेडी पेडलर, एक साल से थी फरार

झारखंड : झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में नशे का कारोबार करने वाली एक लेडी ड्रग पेडरल (Lady Drug Pederal) को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वह स्कूटी (Scooty) से ही ड्रग सप्लाई करती थी। महिला की स्कूटी से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाइयां (drugs) बरामद की हैं। इस महिला का नाम सुजाता सेन (Sujata Sen) है। पकडे जाने पर इन्होने बताया कि पिछले एक साल से इसी कारोबार में जुटी हुई है और सिर्फ नियमित ग्राहकों को ही ड्रग सप्लाई करती थी, जिससे पुलिस की पकड़ से दूर रहे।

- Advertisement -
लेडी ड्रग पेडलर सुजाता सेन

पुलिस के मुताबिक, महिला ड्रग सप्लायर को रांची के लोअर बाजार (lower market) इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वह ड्रग सप्लाई करने स्कूटी से ही जाती थी, जिससे किसी को उस पर शक न हो। ग्राहक का फोन आने पर वह उसके बताए गए स्थान पर पहुंचकर ड्रग की सप्लाई करटी थी और ज्यादा दाम भी वसूलती थी। पुलिस से बचने के लिए सुजाता ड्रग सप्लाई का काम बहुत चालाकी से करती थी। वह अपनी स्कूटी की डिग्गी में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर रखती थी। इससे किसी को भी उस पर शक नहीं होता था।

पूछताछ में सुजाता ने बताया कि वह ब्राउन शुगर (Brown Sugar) की भी सप्लाई करती है। हालांकि, उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद नहीं हुआ है। लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने बताया कि नशीली दवाओं के कारोबार के आरोप में सुजाता इससे पहले भी जेल जा चुकी है। जेल से छूटने के बाद वह फिर से इस कारोबार में उतर गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि एक महिला नशीली दवाओं का कारोबार कर रही है। इसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से महिला को रंगे हाथ पकड़ा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें