Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sitapur : ठंड के दृष्टिगत सभी गौआश्रय स्थलों पर आवश्यक प्रबंध रखे जाएं – डीएम

लखनऊ/सीतापुर

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद सीतापुर (Sitapur) में जिलाधिकारी (District Magistrate) विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में गौसंरक्षण (Cow Protection) के संबंध में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि शीतलहर के दृष्टिगत सभी गौआश्रय स्थलों (Cow Shelter) पर आवश्यक प्रबंध रखे जाएं, चारे और पानी एवं अलाव के साथ पर्याप्त शेड का भी प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। पशुओं के बीमार होने पर उनके इलाज की तत्काल व्यवस्था की जाए तथा निर्माणाधीन समस्त गौआश्रय स्थलों के शेष कार्यों को पूर्ण कराते हुये उनका संचालन अविलम्ब प्रारम्भ कराया जाए।

बता दें जिलाधिकारी (DM) ने कहा कि गौसंरक्षण शासन की शीर्षतम प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। इसलिए इससे संबंधित सभी कार्यों को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी गौआश्रय स्थलों में क्षमता के अनुरूप गौवंश संरक्षित किया जाए। गौआश्रय स्थलों में आवश्यक प्रबंध पूर्ण रखे जाए। शीतलहर के दृष्टिगत अलाव एवं पर्याप्त शेड की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चारे का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि पशुओं के बीमार होने पर तत्काल उनके उचित इलाज का प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लम्बित भुगतान शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाए। तहसील स्तर पर नियमित रूप से उपजिलाधिकारी (SDM), खण्ड विकास अधिकारी (BDO) एवं पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) बैठक कर नियमित रूप से समीक्षा करें तथा बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये कार्यों को शीघ्र सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही बेसहारा पशुओं को शीघ्र ही गौआश्रय स्थलों तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण केन्द्रों के निर्माण में प्रधान भी पूर्ण सहयोग करें एवं शासनादेश की व्यवस्था के अनुसार आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गौवंश का संरक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा (Chief Development Officer Akshat Verma), अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी (Additional District Magistrate Ram Bharat Tiwari), जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय (District Development Officer Rakesh Kumar Pandey), मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० प्रभात कुमार सिंह (Dr Prabhat Kumar Singh), जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, सहित संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें