Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihar : तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

पटना : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह पटना के दानापुर क्षेत्र (Danapur area) में एक हाइवा (hiva) बेकाबू होकर टकराने के बाद जिप्सी (gypsy) पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन पुलिसकर्मियों (policemen) की मौत हो गई, वहीँ दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले हाइवा ने पुलिस की जिप्सी को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद वह जीप पर पलट गया। हाइवा की चपेट में आने से जिप्सी में सवार पांच पुलिसकर्मी उसमें दब गए। दबे हुए पुलिसकर्मियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की जिप्सी में आग भी लग गई थी लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दमकल वाहनों (fire engines) ने आग बुझाई।

बताया जा रहा है कि जिप्सी पटना के गर्दनीबाग पुलिस थाने (Gardnibagh Police Station) की थी। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन के नीचे फंसे जवानों को बाहर निकाला। दो जवानों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। तीन पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेजा गया। जानकारी होते ही घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें