Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

झारखंड : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बस से भिड़ा, आठ की मौत

झारखंड : झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ जिले (Pakur district) से एक बड़ा ही दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 16 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

- Advertisement -

यह दर्दनाक हादसा अमरापाड़ा थाना इलाके (Amrapada Police Station Area) के पड़ेर कोला गांव (Pader Kola Village) के पास हुआ है। यात्रियों से भरी बस और सिलेंडर लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार लिट्टीपाड़ा-अमरापाड़ा (Littipada-Amrapada) मुख्य सड़क पर पडेरकोला के पास सिलेंडरों से भरा ट्रक और निजी बस सामने से टकरा गए। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित होकर ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

मृतकों में अधिकांश लोग बस पर सवार थे। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हताहत यात्रियों का अभी विवरण नहीं मिला है।

हादसे की जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासन (police and administration) की टीम मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। इस दर्दनाक हादसे के सभी पीड़ितों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें