Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow : स्मैक के अड्डे पर दरोगा ने लगाया दम, लोगों ने वीडियो बना किया वायरल

लखनऊ : लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि गुडंबा थाने (Gudamba Police Station) में तैनात दरोगा का जब वर्दी में स्मैक (Smack) पीते हुए का वीडियो वायरल (video viral) हुआ तो उसे निलंबित कर दिया गया। वीडियो में दरोगा नशेड़ियों के साथ स्मैक पीता दिख रहा है।

- Advertisement -

खबर के मुताबिक, गुडंबा थाने में तैनात दरोगा अपनी वर्दी में स्मैक अड्डे पर वसूली करने गया था। फिर खुद भी वहीं बैठकर नशेड़ियों के साथ स्मैक और गांजे का दम लगाने लगा। यह मामला बुधवार का है जब दरोगा हरिद्वार मिश्रा (Inspector Haridwar Mishra) अपनी ड्यूटी के दौरान स्मैक अड्डे पर वसूली करने गए थे। फिर खुद ही बैठकर नशेड़ियों के साथ पहले शराब (Liquor) पी। उसके बाद गांजा पिया। इसके बाद जब नशा पूरा नहीं हुआ तो स्मैक भी पिया।

वहीं नशे में धुत होकर दरोगा हरिद्वार मिश्रा किसी से वीडियो कॉल (Video call) पर बात करते हुए खुद को प्राइमरी स्कूल (primary school) का टीचर (teacher) बता रहा है। दरोगा की इन हरकतों को उसके साथ बैठे लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। वसूली करने के बाद नशे में धुत दरोगा वहां से निकल गया। इसके बाद युवक ने दरोगा की वीडियो वायरल कर दिया।

डीसीपी उत्तरी जोन प्रमोद कुमार तिवारी (DCP North Zone Pramod Kumar Tiwari) ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा हरिद्वार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन थानाक्षेत्र में यह स्मैक का अड्डा कहां चल रहा है इसके बारे में पुलिस अनभिज्ञता जता रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को रुपये देकर यहां ऐसे दर्जनों नशे के अड्डे चल रहे हैं। इसलिए इसका खुलासा करने से पुलिस बच रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें