Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bihar: बछवाड़ा बाजार में तीस लाख के जेवरात की भीषण डकैती

लखनऊ/बिहार/बेगूसराय

- Advertisement -

रिपोर्ट : राकेश

बिहार प्रदेश के जनपद बेगूसराय (Begusarai) में शनिवार की सुबह बछवाड़ा मेन मार्केट (Bachwara Market) स्थित राज लक्ष्मी ज्वैलर्स (Raj Laxmi Jewellers) में हथियारबंद डकैतों के द्वारा स्वर्ण व्यवसायी के यहां लगभग तीस लाख रुपए के जेवरात डकैती की खबर से सनसनी फ़ैल गई। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी (Jeweller) एवं राजद (RJD) के जिला प्रवक्ता (District Spokesperson) श्याम प्रसाद दास (Shyama Prasad Das) नें बताया कि वह दुकान के अंदर ही सोए हुए थे। तभी लगभग तीन बजे सुबह कुछ हथियार से लैस लुटेरे दुकान के पिछले हिस्से का ग्रिल उखाड़ने लगे। आवाज सुनकर अंदर सोए स्वर्ण व्यवसायी उठकर देखा, तभी हथियार से लैस पांच लुटेरे अंदर घुसकर व्यवसायी को हाथ-पैर बांध कर बंधक बना लिया। और एक-एक कर सभी ज़ेवर-जेवरात समेटकर लेकर चलते बने।

उल्लेखनीय है कि लगभग तीस लाख रूपए की जेवरात डकैती की लागत मुल्य आकलन किया गया है। तत्पश्चात स्वर्ण व्यवसायी के शोरगुल सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच कर व्यवसायी का हाथ-पैर खोला। इसके बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाने की पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। शनिवार को आसपास के ग्रामीणों व बाजार के दुकानदारों ने बछवाड़ा बाजार स्थित मेन रोड को जाम कर दिया है। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे तेघरा डीएसपी (DSP) ओमप्रकाश (Om Prakash) नें बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें