Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sultanpur: श्रमिकों के रोजगार पर छाया संकट, जेसीबी से कराया जा रहा मनरेगा का काम

लखनऊ/सुल्तानपुर

- Advertisement -

प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर (Sultanpur) में एक ओर जहां गांव में मनरेगा (National Rural Employment Guarantee Act) मजदूर काम मांग रहे हैं, वहीं ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी इनसे काम ना कराकर जेसीबी (JCB) का सहारा ले रहे हैं। गांवों में मनरेगा (NREGA) मजदूरों को रोजगार देने में लापरवाही बरती जा रही है। फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूरों से काम कराने का ब्योरा देकर लाखों रुपये का भुगतान किया जा है। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। शिकायत पर केवल कागजों में ही जांच होती।

दरअसल यह पूरा मामला दुबेपुर (Dubeypur) विकासखंड के पलहीपुर (Palhipur) ग्राम सभा से जुड़ा हुआ है। जहां प्रधान द्वारा गांव के ही एक तालाब की खुदाई जेसीबी लगाकर कराई जा रही है। जहां सूत्रधार ग्रामीणों ने बताया कि दबंग प्रधान द्वारा उनके गुर्गे लगाकर रात के अंधेरे में बुधवार रात तालाब की खुदाई जेसीबी लगाकर कराई जा रही है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत जिला अधिकारी से की गई है। जब इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी से हमने संपर्क करने की कोशिश की तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। जब इस मामले में जिले के उच्च अधिकारियों से हमने संपर्क करने की कोशिश की तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है। जल्द ही इसकी जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें