Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Siddharthnagar: रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, तीन लोग बुरी तरह घायल

लखनऊ/सिद्धार्थनगर

- Advertisement -

रिपोर्ट : दीप कुमार यादव

प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के डुमरियागंज (Dumariaganj) थाना क्षेत्र के भड़रिया चौराहे (Bhadaria Chauraha) पर सुबह लगभग आठ बजे कार (Car) और रोडवेज बस (Bus) की आमने सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज डुमरियागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) बेवा (Bewa) में चल रहा है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे।

बता दें कि घटना उस वक्त हुई जब बांसी (Bansi) थाना क्षेत्र के महोखवा (Mahokhwa) स्टेट बैंक (SBI) के मैनेजर (Bank Manager) बिंदेश कुमार (Bindesh Kumar) अपने घर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से सोमवार की सुबह अपनी निजी स्विफ्ट कार (Swift Car) से वापस आ रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी (Wife) और सात वर्षीय उनका पुत्र (Son) भी था। उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को उनका ड्राइवर (Driver) चला रहा था। सोमवार की सुबह जब वे लोग डुमरियागंज के भड़रिया चौराहे पर पहुंचे तो डुमरियागंज की ओर से आ रही बलरामपुर डिपो (Balrampur Depot) की सरकारी बस से इनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर इकट्ठे हो गए और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से इन लोगों को बाहर निकाला और बुरी तरह से घायल गाड़ी के ड्राइवर, उनकी पत्नी और सात वर्षीय बेटे को तत्काल बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस घटना में बैंक मैनेजर बिंदेश कुमार को हल्की फुल्की चोट आई हैं और वह स्वस्थ हैं। जबकि बाकी तीनो घायलों की चिंताजनक हालत देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इस घटना के बाद सरकारी बस का ड्राइवर और कंडक्टर दोनों बस छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें