Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

BJP को लगा तगड़ा झटका, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही प्रदेश की राजनीति गर्माती जा रही है। सियासी गलियारों में रोज ही कुछ ना कुछ उथल-पथल होती रहती है। इसी क्रम में प्रदेश की सत्ताधारी दल भाजपा (BJP) को एक तगड़ा झटका लगा है। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थाम लिया है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक ट्वीट साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा।

साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए राज्यपाल (Governor) को अपने इस्तीफे की पेशकश की है। राज्यपाल को लिखी गयी इस पेशकश में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि-“माननीय राज्यपाल जी ,राज भवन, लखनऊ,उत्तर प्रदेश। महोदय, मैनें माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बेहद मनोयोग के साथ अपने उत्तरदायित्वों का पालन किया है लेकिन इसके विपरीत दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार, नौजवानों एवं छोटे- लघु तथा मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रवैये के चलते मैं उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।”

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट शेयर किया और लिखा कि दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।

आपको बताते चलें कि स्वामी प्रसाद मौर्य वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा की पडरौना सीट से विधायक हैं तथा मंत्री पद से इस्तीफा देने के पूर्व उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय कैबिनेट मंत्री के रूप में पद पर आसीन थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें