Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sonbhadra: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीआइजी ने बार्डर के थानों का औचक निरीक्षण किया गया

लखनऊ/सोनभद्र

- Advertisement -

रिपोर्ट : मनोज सिंह राणा

प्रदेश के जनपद सोनभद्र (Sonbhadra) में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह (Amrendra Pratap Singh) लगातार विभाग जनपद के विभिन्न इलाकों का दौरा कर थानों व दफ्तरों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के कोन थाने का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेते हुए सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, बैरक, मेस, आर0ओ0 इत्यादि को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को अद्यावधिक कर बेहतर ढ़ग से व्यवस्थित रखने, थाने के असलहों की साफ-सफाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोन को निर्देशित किया गया।

अमरेंद्र प्रसाद सिंह ( पुलिस उपमहानिरीक्षक / एसपी सोनभद्र )

वहीं पुलिस उपमहानिरीक्षक / एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कोन थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर हर पहलू की जांच की गई है। वहीं थाने में रखे अभिलेखों व साफ सफाई अन्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में नियम अनुसार विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने, कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अराजक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई करने, नियमित रुप से काम्बिंग करने, थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता के प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें