Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लुभावने वादों का दौर जारी, अखिलेश यादव ने कहा “सत्ता में आए तो पुरानी पेंशन करेंगे शुरू”

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

2022 विधानसभा चुनाव काफी नज़दीक हैं ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियां अपनी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहीं हैं। उत्तर प्रदेश में सभी राजनितिक दल सत्ता की कुर्सी हासिल करने में लगे हुए हैं। चुनावों के ठीक पहले राजनितिक दलों का जनता के लिए प्यार कोई नयी बात नहीं है। इसी के बीच, उत्तर प्रदेश में सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने UP की जनता के लिए एक बड़ा एलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा है की यदि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में आती है तो वो पुरानी पेंशन सुविधा फिर से शुरू की जाएगी और युवाओं को लैपटॉप भी दिया जायेगा। अखिलेश यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात चीत के दौरान यह एलान किया है।

बता दें अखिलेश यादव ने बातचीत करते हुए कहा है की कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए पेंशन दी जानी चाहिए इसलिए सरकार बनने पर पेंशन सुविधा फिर से बहाल की जाएगी। 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यशभारती की तर्ज पर नगर स्तर पर नगर भारती सम्मान भी दिया जाएगा। यह सम्मान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि “तीसरी और चौथी ” श्रेणी के कर्मचारियों को उनके आवास के पास तैनाती दी जाएगी। इसी तरह अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। साथ ही सपा प्रमुख ने यह भी कहा की “हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है”।

अखिलेश यादव ने युवाओं से वादा किया कि सपा सरकार बनने पर युवाओं को फिर से लैपटॉप दिए जाएंगे। सपा सरकार के लैपटाप अभी भी चल रहे है, जबकि भाजपा के टैबलेट खराब हो गए हैं। नौकरी और रोजगार पर सपा सरकार का फोकस रहेगा। जिन बच्चों को लैपटॉप मिला था वे अपना रोजगार कर रहे हैं। आने वाला समय आईटी सेक्टर के विस्तार का है। हमने लैपटॉप दिए लखनऊ में एचएएल को लाए अब दूसरी आईटी कंपनियों को लाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की आवश्यकता है। हम इस पर काम करेंगें, और प्रदेश में खुशहाली लाएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें