Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राहुल गाँधी पहुंचे स्वर्ण मंदिर, शीश नमा कर करी चुनाव प्रचार की शुरुवात

राहुल गाँधी पहुंचे स्वर्ण मंदिर, शीश नमा कर करी चुनाव प्रचार की शुरुवात

Punjab Assembly Elections 2022 -आगामी विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब समेत पांच राज्यों में होने है। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज़ी से हो रहीं हैं। चुनावों को लेकर सभी राजनितिक दल एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहें है ,कोई लुभावने वादें कर रहा है, तो कोई पुराने वादों का हवाला दे रहा है। इन्ही सबके बीच कांग्रेस नेता व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी चुनाव प्रचार प्रसार के लिए गुरुवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। दरअसल, राहुल गाँधी पंजाब में अपने एक दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर पहुंचकर यहां मत्था टेका और यहीं से कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत भी की। राहुल गांधी के साथ पार्टी के उम्मीदवार और नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। पंजाब में कांग्रेस के 117 उम्मीदवारों के साथ राहुल गाँधी दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद लंगर छकेंगे। इसके बाद श्री दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में भी माथा टेकने जाएंगे।

- Advertisement -

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पंजाब सरकार से मौखिक रूप से कहा कि एक मादक पदार्थ मामले में नेता विक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी से पूर्व जमानत याचिका पर 31 जनवरी को सुनवाई होने तक उनके खिलाफ कठोर कदम न उठायें जाए। बता दे, विक्रम मजीठिया शिरोमणि अकाली दल के नेता हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें