Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Elections 2022 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का इटावा दौरा आज

लखनऊ/इटावा

- Advertisement -

रिपोर्ट : रोहित सिंह चौहान

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) जगत प्रसाद नड्डा (Jagat Prasad Nadda) का एक दिवसीय दौरा आज इटावा (Etawah) जनपद में है। जेपी नड्डा आज यानी शनिवार को दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद हेलीपैड से वह इटावा गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। दोपहर 2 बजे ट्रांसपोर्ट नगर (Transport Nagar) से बस स्टैंड तक डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को सरकार की विकास योजनाओं की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगेंगे।

जगत प्रसाद नड्डा

बता दें कि बीजेपी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत (Sanjiv Rajput) ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा (JP Nadda) इटावा पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह घर-घर संपर्क अभियान के तहत कोरोनावायरस का पालन करते हुए लोगों के घर-घर जाएंगे और केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा विकास कार्यों की जानकारी देते हुए वोट मांगेंगे। इसके साथ ही वह पूरी हुई हर आस घर-घर हुआ विकास का पंपलेट लोगों के बीच बाटेंगे। घर-घर संपर्क अभियान के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष होटल अमर आशियाना में विधानसभा प्रभारियों प्रवासियों व पदाधिकारियों से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। जिसके बाद वह इटावा क्लब में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम के तहत की-वोटर्स से संवाद करेंगे।

उन्होंने बताया कि उनके आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इटावा क्लब और होटल में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कर दी गई है। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाना है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें