Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, दो दिन का राष्ट्रीय शोक

लखनऊ/मुंबई

- Advertisement -

अपनी सुरीली और मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज से पूरी दुनिया पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं रही। आज सुबह यानी रविवार को ‘भारत रत्‍न’ (Bharat Ratna) से सम्‍मानित वरिष्ठ गायिका लता मंगेशकर का मुंबई (Mumbai) स्तिथ ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी उम्र 92 वर्ष थी। पुरे विश्व में ‘भारत की नाइटिंगेल’ नाम से प्रसिद्ध लता मंगेशकर ने पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्‍लेबैक सिंगिंग के तौर पर राज किया।

30 हजार से ज्यादा गाने गाए

बता दें मंगेशकर ने 1942 में मात्र 13 वर्ष की आयु में अपने स्वर्णिम करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी सहित कई भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उनको भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

कोरोना पॉजिटिव हुई थीं लता जी

आपको बता दें कि जनवरी में कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें न्यूमोनिया बीमारी ने भी घेर लिया था। हालत में सुधार ना होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। जिसके बाद उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी, परन्तु 5 फरवरी को उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। आखिरकार 6 फरवरी को महान गायिका ने आखिरी सांस ली।

चाहने वालों में दौड़ी दुःख की लहर

वहीं लता मंगेशकर के निधन की खबर आते ही, उनके चाहने वालों में दुःख की लहर दौड़ गई है। अपनी चहेती गायिका के निधन से सभी का दिल टूट गया है और सभी उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट साझा करते हुए स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ‘दयालु और सबका ध्‍यान रखने वाली लता दीदी हमें छोड़ गई हैं। वह हमारे देश में ऐसी शून्‍यता छोड़ गई हैं जो कभी भर नहीं सकेगी।’ इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी ट्वीट कर उन्हें याद किया। उन्होंने लिखा कि ‘स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’

दो दिन का राष्ट्रीय शोक

आपको बताते चलें कि लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए मुंबई स्तिथ शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में रखा जाएगा। बीएमसी (BMC) के पीआरओ (PRO) तानाजी कांबले (Tanhaji Kamble) ने बताया कि लता जी का अंतिम संस्कार भी शिवाजी पार्क स्थित श्मशान में किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें