Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘Statue of Equality’: देश के प्रधानमंत्री ने किया 1000 करोड़ की मूर्ति का अनावरण

5 जनवरी दिन शनिवार को देश के प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद के दौरे पर थे, वहीं कल उन्होंने संत रामानुजाचार्य की मूर्ति का भी अनावरण किया। जिसे स्टैचू ऑफ़ इक्वालिटी के नाम से सम्बोधित किया गया हैं। जो दुनिया की दूसरी और देश की पहली बैठी हुई मूर्ति हैं, वहीं इस विशाल मूर्ति को पूरा करने में पूरे 7 वर्षों का समय लगा। बता दें कि कल शाम साढ़े छ: बजे पीएम मोदी ने मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति के अनावरण में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री ने हैदराबाद यात्रा की घोषणा 1 महीने पहले ही कर दिया था।

- Advertisement -

‘Statue of Equality’:आखिर कौन थे रामानुजाचार्य ?

 

संत रामानुजाचार्य वैष्णववाद परम्परा के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिपादकों में से एक हैं। सन 1017 में जन्मे संत का जन्म तमिलनाडु के श्रीपेंबदुर नामक स्थान पर हुआ था, संत रामानुजाचार्य समानता के प्रतिक माने जाते हैं उन्होंने समाज के लाखों लोगों के अंदर से लिंग,सामाजिक आर्थिक,व अन्य भेदभावों से दूर रहने का और उन्हें समानता का अर्थ समझया था। वहीं संत रामानुजाचार्य कई भाषाओं में वैदिक शास्त्रों की रचना की थी। साथ ही नवग्रन्थ भी लिखे।

‘Statue of Equality’:स्टैचू ऑफ़ इक्वालिटी से जुड़े कुछ अन्य तथ्य

संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा 216 फीट ऊंची बनाई गयी हैं, जिसके प्रोजेक्ट का कार्य 2018 से प्रारम्भ हुआ था, संत की प्रतिमा के लोकार्पण की तैयारियां 2  फरवरी से चल रही थी, वहीं आपको बता दें कि इस प्रतिमा को चित्रा जीयर ने डिजाइन किया था। वैष्णव संत चित्रा जीयस के अनुसार स्टैचू ऑफ़ इक्वालिटी का निर्माण समानता का सन्देश फ़ैलाने के लिए किया गया है। यह प्रतिमा अष्ठधातु से बनी हुई हैं, जिसमे सोने, चांदी पीतल, जस्ता आदि धातु का अनूठा सामंजस्य स्थापित किया गया हैं। 216 फीट की मूर्ति में संत रामानुजाचार्य की 54 फीट की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें