Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Elections प्रथम चरण LIVE : पहले चरण का मतदान जारी, वोटिंग से पहले सीएम योगी ने की अपील

उत्तर प्रदेश/लखनऊ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) के पहले चरण का चुनाव चल रहा है। पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आज 623 उम्मीदवार मैदान में हैं और उनकी किस्मत EVM में बंद होनी है। मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया है और शाम छह बजे तक चलेगा। प्रथम चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधान सभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इन विधानसभाओं में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में है और लगभग 2 करोड़ 27 लाख मतदाता अपना मतदान करेंगे।

यहां जानिए पल-पल की LIVE खबरें :

5 बजे तक हुए 57% मतदान

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 57.79 फीसदी मतदान हुआ।

अखिलेश यादव ने ट्वीट के ज़रिये फिर भाजपा को घेरा

अखिलेश यादव ने भाजपा पर फिर से निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “ख़बरदार रहना ज़ुल्मी हुकूमत की सियासत से, उनके पाले-पोसे बाहर आ रहे हैं… हिरासत से ”

3 बजे तक 48.24 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रथम चरण का औसत मतदान 3 बजे तक 48.24 प्रतिशत हो चुका है। हापुड़ में सबसे अधिक 51.63 फीसदी मतदान हुआ है।
अलीगढ़ में तीन बजे तक 45.91 फीसदी मतदान
बुलंदशहर में तीन बजे तक 50.81 फीसदी मतदान
गाजियाबाद में तीन बजे तक 43.10 फीसदी मतदान
हापुड़ में तीन बजे तक 51.63 फीसदी मतदान
मथुरा में तीन बजे तक 48.91 फीसदी मतदान
गौतमबुद्धनगर में तीन बजे तक 47.25 फीसदी मतदान
मुजफ्फरनगर में तीन बजे तक 35.73फीसदी मतदान
बागपत में तीन बजे तक 38.01 फीसदी मतदान

शिवपाल सिंह यादव ने भी की जनता से वोट डालने की अपील

1 बजे तक औसत मतदान – 35.03%

 

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की अपील कहा ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।”

प्रदेश में जारी प्रथम चरण के चुनाव में आ रही कुछ EVM मशीनो में गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से अपील करते हुए एक ट्वीट किया, ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे। ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।”

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर कसा तंज

स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों द्वारा EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाने को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि “अभी वोटिंग का आधा दिन भी नहीं हुआ है और विपक्ष ने अपनी पूरी हार मान ली है।
अपने बूथों पर सन्नाटा देख कर EVM को दोष देना शुरू हो गया है!”

 

जयंत चौधरी ने की जनता से गठबंधन के पक्ष में वोट डालने की मांग

RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने EVM में आ रही गड़बड़ियों की खबर को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा की “EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं। लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!! आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएँ!!

मेरठ में EVM की गड़बड़ी हुई ठीक, मेरठ DM ने दी जानकारी

EVM में आ रही गड़बड़ी के मामले में मेरठ के DM ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार की गड़बड़ी का समाधान कर दिया गया है और सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस और अर्धसैनिक सेना बल तैनात कर दिये गए है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पिंक पोलिंग बूथ और सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किए हैं।

समाजवादी पार्टी ने आगरा जिले की बाह विधानसभा की बीजेपी प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के पति पर गंभीर आरोप लगाए

किसान नेता राकेश टिकैत सपरिवार पहुंचे वोट डालने

किसान नेता राकेश टिकैत अपनी पत्नी,बहु और बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे

11 बजे तक औसत मतदान – 20.03%

आगरा – 20.42%
अलीगढ़ – 17.91%
बागपत – 22.77%
बुलंदशहर – 21.62%
गौतम बुद्ध नगर – 18.43%
गाजियाबाद – 17.26%
हापुड़ – 22.08%
मथुरा – 20.39%
मेरठ – 18.92%
मुजफ्फरनगर – 22.56%
शामली – 22.84%

बीजेपी ने जयंत चौधरी पर साधा निशाना

बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए जयंत चौधरी पर निशाना साधा है और लिखा है “कि जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डाले, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है. जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?”

कैराना के कई बूथों पर EVM ख़राब

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान जारी है। इसी बीच कैराना विधान सभा के बूथ नंबर 255 और 245 EVM ख़राब हुई है। प्रशासन इसे ठीक करने में लग गया है। खबर आ रही है कि वहां मतदाता 2 घंटे से इंतज़ार कर रहे है।

गलती की तो यूपी बन जायेगा कश्मीर,केरल और बंगाल-CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटरों से कहा है कि अगर गलती की तो पुरे 5 साल की मेहनत पर पानी फिर जायेगा और उत्तर प्रदेश को कश्मीर ,केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी।

 

सीएम योगी ने मतदान से पूर्व की अपील

बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने गुरुवार सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा कि ‘आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम।’

स्वतंत्र देव सिंह ने किया ट्वीट

इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘पहले मतदान, फिर जलपान’

प्रधानमंत्री मोदी ने की अपील

मतदान शुरू होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनता से आग्रह करते हुए ट्वीट किया की “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”

मतदान प्रकिरिया पर सपा का बड़ा आरोप

अभी समाजवादी पार्टी ने आरोप् लगाया है कि कैराना में गरीब वोटरों को लाइन से हटाकर वापस भेजा जा रहा है

कल्याण सिंह की पत्नी रमावती ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्या मंत्री कल्याण सिंह की पत्नी रमावती ने डाला वोट। बता दें कल्याण सिंह का पिछले साल 21 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें