Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखीमपुर मामला : थोड़े ही दिनों में वो खुले आम घूमेगा, जिसने आपको कुचला है-महासचिव प्रियंका गांधी

लखीमपुर मामला : कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए लखीमपुर खीरी मामले पर बात की। उन्होंने कहा कि जिस इंसान ने किसानो को कुचला था उसके पिता को मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल के पद से नही हटाया। आरोपी को जमानत मिल गई है और थोड़े दिनों में वह खुलेआम घूमेगा।

- Advertisement -

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को रामपुर विधान सभा क्षेत्र में रोड शो किया। वहीं बिलासपुर और चमरोली विधान सभा से प्रत्याशियों के समर्थन में सम्बोधन दिया, इस दौरान वह मोदी सरकार द्वार अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा नही दिए जाने पर जमकर बरसीं। वहीं आशीष मिश्रा को मिली जमानत पर जमकर निशाना साधा।

प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा, इनके मंत्री के बेटे ने 6 किसानों को कुचला, क्या उसने इस्तीफा दिया? अगर मोदी इतने ही अच्छे है तो किसानो को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नही मांगा? आज आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई|

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘क्या देश के प्रति कोई जिम्मेदारी नही है उनकी? थोड़े दिन में फिर से खुलेआम घूमेगा, जिसने आपको कुचल डाला।’

3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनियां कस्बे में हुई घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी।इस मामले में SIT ने जांच के बाद आशीष मिश्रा उर्फ़ मोनू सहित 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। लेकिन आशीष मिश्रा को कोर्ट ने जमानत दे दी है।पर क़ानूनी तकनीकियों के कारण अभी भी वो जेल से बाहर नहीं आ पाएं हैं इसके बाद विपक्षी पार्टियों में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर जम कर निशाना साधा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें