Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बीजेपी ने कहा -“अम्बानी-अडानी की पूजा होनी चाहिये क्योंकि ये रोजगार देते हैं”

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य के जे अलफोंस (kj alphons)ने कहा कि -” मैंने अंबानी के साथ ‘कॉफी नहीं पी’ लेकिन मैं दावे के साथ अपनी बात का समर्थन करते हुए कहता हूं कि “देश का हर ईमानदार व्यक्ति जो रोजगार पैदा करता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए”

- Advertisement -

के जे अलफोंस ने कहा कि, “जो इस देश में रोजगार सृजन करता है उनकी पूजा की जानी चाहिये”

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सदस्य ” के जे अल्फोंस(Kj Alphons) ने  अपने वक्तव्य में कहा है की वह चाहे रिलायंस हो, अम्बानी हो या अडानी हो या फिर कोई और हो उनका सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वह इस देश में लोगों को रोजगार देते हैं, राज्यसभा में आम बजट( Budget Session) पर चर्चा के दौरान के जे अलफोंस कहते हैं कि, ” आप मुझ पर पूजींपतियों का मुखपत्र होने का आरोप लगा सकते हैं, कोई भी व्यक्ति जो इस देश में रोजगार का सृजन करता है। वह चाहे रिलायंस हो, अम्बानी हो, अडानी हो या कोई और उनकी पूजा की जानी चाहिए क्योंकि वह रोजगार देते हैं।”

के जे अलफोंस के बयान पर RJD मनोज झा ने किया विरोध

आपको बता दें कि के जे अलफोंस के इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा सहित विपक्ष के अन्य नेताओं ने विरोध करते हुए कहा है -“हम रोजगार सृजित नहीं करते, पैसे निवेश करते हैं-“अंबानी, अडाणी है और हर वह व्यवसायी जो पैसे निवेश करता है, रोजगार सृजित करता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए”

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों को खारिज किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने पिछले 7 सालों में अवसंरचना पर जो खर्च किया है वह गरीबों के लिए किया है और इस सरकार ने 11 करोड़ शौचालय बनवाएं हैं जबकि दो करोड़ लोगों का आवास दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल मनोज झा ने वित्त मंत्री बजट पर आलोचना की

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman)द्वारा पेश किये गए बजट की आलोचना करते हुए कहा, राष्ट्रीय जनता दल मनोज कुमार झा ने कहा कि सरकार ने इसे ‘अमृत काल का बजट’ बताया है और कहा कि, “जब मैं पिछले कुछ वर्षों में इस सरकार के कामकाज की शैली को देखता हूं तो यह स्पष्ट हो जाता है कि किसे अमृत मिल रहा है और किसे जहर आपको बता दें कि ये अमृत है और अधिकतर लोगों को केवल जहर मिल रहा है।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें