Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सुरेश रैना को बड़ा झटका, पहली बार आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

IPL 2022 : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना पहली बार आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ,रैना पिछले सीजन में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। रैना को किसी भी टीम ने खरीदने की दिलचस्पी नहीं दिखाई। धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना के फैंन्स को भी बहुत बड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना को किसी टीम द्वारा नहीं खरीदने की वजह से आईपीएल करियर भी समाप्त हो गया है। हालांकि अब भी कोई टीम चाहे तो उन्हें शामिल कर सकती है, माना जा रहा था कि csk रैना को खरीदने के लिए दांव लगा सकती है जबकि ऐसा हुआ नहीं, रैना के जोड़ीदार महेंद्र सिंह धोनी को माना जा रहा था कि धोनी जब पूरी तरीके से क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो उसका उत्तराधिकारी रैना ही होंगे।

- Advertisement -

सुरेश रैना का IPL करियर

सुरेश रैना के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.73 के स्ट्राइकरेट से 5528 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक भी अपने आईपीएल करियर में जड़ा है। वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले 2019 वें खिलाड़ी भी हैं। बात की जाए फील्डिंग की तो रैना दुनिया के स्टार फिल्डरो की सूची में नाम है। सुरेश रैना अपने फील्डिंग से फैंस के दिल जीत लिया करते है। जबकि आज रैना को चाहने वाले बहुत नाखुश है, आखिर उनके साथ ऐसा क्यू किया गया। सुरेश रैना का करियर 2019 के बाद नाजुक रहा है। उन्होंने 17 मैचों में 3 अर्धशतक की बदौलत 383 रन बनाए थे, जबकि 2020 सीजन में वह किसी विवाद की वजह से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के बाद स्वदेश लौट आए थे। और टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था। इसके बाद जब वह 2021 सीजन के लिए टीम से जुड़े तो वह उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी फ्रेंचाइजी को उम्मीद थी। उन्होंने 12 मैच खेले और महज 17.77 की औसत से 160 रन बनाए। टीम ने उन्हें खिताबी मुकाबले में भी नहीं खिलाया ।

उल्लेखनीय है कि CSK ने अपने कप्तान धोनी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जडेजा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया, जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। अली को 8 करोड़ रुपये जबकि गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया। बता दें कि सुरेश रैना ने एमएस धोनी के संन्यास लेने के कुछ ही समय बाद 15 अगस्त, 2020 को ही इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में इन प्लेयरों पर पैसों की बारिश हुई।

दस टीमों में से पांच सबसे महंगे खिलाड़ी ….
ईशान-मुंबई टीम के विकेटकीपर के रूप में 15.25 करोड़ रुपए राशि में खरीदे गए हैं।
दीपक चाहर-चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज के रूप में 14 करोड़ रुपए में खरीदे गए हैं।
श्रेयस -कोलकाता टीम के बल्लेबाज़ के रूप में 12.25 करोड़ रुपए राशि में खरीदे गए हैं।
लिंविंगस्टन-पंजाब टीम के लिए ऑलराउंडर के रूप में 11.50 करोड़ रुपए और वहीँ शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ में खरीदे गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें