Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP Elections : PM मोदी ने समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात

Lucknow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आज कानपुर देहात दौरे पर थे। पीएम ने लोगों से कहा कि आपका ये प्‍यार ही मुझे निरंतर दिन-रात मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने अकबरपुर के शहजादपुर स्थित मैदान में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हिंदू वोटों को बांटना चाहते हो तो किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हो? पीएम ने कहा की 10 मार्च के नतीजे आते ही इस बार धूमधाम से रंगो वाली होली मनाई जाएगी, भाजपा के प्रचंड जीत की खुशी मनेगी। वहीं पीएम ने कहा की सारी समस्याओं का समाधान विकास है।

- Advertisement -

योगी सरकार में ख़त्म हुआ गुंडाराज

पीएम ने कहा कि योगी सरकार की सख्ती से मनचलों, गुंडों, दबंगों, दंगाइयों में जो डर पैदा हुआ है, वो हमारी बहन-बेटियों के हौसलों को बुलंद करने में बहुत उपयोगी है। इसलिए यूपी की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं। पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमनें जो पैसा दिल्ली से भेजा उसकी पाई-पाई का उपयोग हुआ और उत्तर प्रदेश में 34 लाख पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गए।

यूपी के लोगों ने परिवारवादियों को हराया

वहीं पीएम मोदी ने ट्रिपल तलाक मसले पर जिक्र किया। उन्‍होंने मुस्लिम महिलाओं को अपनी तरफ प्रेरित करने की कोशिश की उन्‍होंने कहा कि इन परिवारवादियों को यूपी के लोगों ने 2014 में हराया, 2017 में फिर हराया और 2019 में भी हराया। पीएम ने कहा कि महिलाओं ने जीत दिलाने के लिए बीजेपी का झंडा थाम लिया है, मेरी मुस्लिम बहनें बीजेपी को वोट करने के लिए अपने घर से बाहर निकल रही हैं। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादी 2022 में फिर हारने जा रहे हैं जो लोग अपने परिवार का भला करना चाहते हैं, वो क्‍या आपका भला करेंगे? उन्‍होंने कहा कि इस बार यूपी में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी जब चुनाव के नतीजे आएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें