Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Crime Patrol: अगर आपका फेवरेट शो है क्राइम पेट्रोल, तो जानिये इस शो की कुछ खास बातें

Crime Patrol : आज हम आपको क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) के कुछ ऐसे एक्टर्स (Actors) के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनके बिना क्राइम पेट्रोल की कल्पना ही नहीं की जा सकती। साथ ही यह भी जानेंगे कि क्राइम पेट्रोल के ये मशहूर एक्टर्स एक एपिसोड (Episode) करने के लिए कितने पैसे चार्ज करते है।

- Advertisement -

गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) और सयीम खान (Sayim Khan) ये ऐसे एक्टर्स हैं जिनके बिना क्राइम पेट्रोल की कल्पना करना नामुमकिन है। साथ ही अनूप सोनी (Anoop Soni) भी वर्षो से क्राइम पेट्रोल को होस्ट कर रहे हैं। सच्ची आपराधिक घटनाओं पर आधारित इस सीरियल (Serial) में हर रोज नए चेहरे नजर आते हैं। इस शो (Show) ने कई एक्टर्स के करियर को संवारा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में काम करने वाले एक्टर्स आपका मनोरंजन (Entertainment) करने के लिए एक एपिसोड के कितने पैसे चार्ज करते हैं।

निसार खान (Nisar Khan) की गिनती क्राइम पेट्रोल के बेस्ट पुलिस अफसरों (police officers) में होती है। निसार खान एक एपिसोड करने के लिए 1.5 लाख तक चार्ज करते हैं।

संजीव त्यागी (Sanjeev Tyagi) 200 से भी ज्यादा क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में काम कर चुके हैं। ये एक एपिसोड करने के लिए 1 लाख तक अपनी फीस लेते हैं।

मनीष राज शर्मा (Manish Raj Sharma) भी क्राइम पेट्रोल में काफी पॉपुलर (Popular) हैं। ये एक एपिसोड करने के लिए 80 हजार रुपये तक चार्ज करते हैं।

गीतांजली मिश्रा (Geetanjali Mishra) अधिकतर क्राइम पेट्रोल में बोल्ड किरदार (bold character) निभाती हैं और इसके लिए वों ज्यादा पैसे चार्ज करती हैं। इस शो में वह हर तरह के किरदार निभा चुकी हैं। निगेटिक किरदार (negative character) निभाने के लिए 1.5 लाख तक चार्ज करती हैं।

देविका शर्मा की भी गिनती क्राइम पेट्रोल की पॉपुलर एक्ट्रेस में की जाती है। इन्हे एक एपिसोड करने के लिए 1 लाख तक मिलते हैं।

शाश्विता शर्मा (Shashvita Sharma) क्राइम पेट्रोल में लेडी इंस्पेक्टर (lady inspector) की भूमिका निभाती हैं। ये एक एपिसोड करने के लिए 1.2 लाख चार्ज लेती हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें