लखनऊ
उत्तर प्रदेश के बड़े जालसाज एनी बुलियन के निदेशक अजीत गुप्ता को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार । लखनऊ की एसटीएफ टीम ने कई जगहो पर छापेमारी करने के बाद की अजीत गुप्ता की गिरफ्तारी । अजीत गुप्ता पर अनिबुलियन नामक कम्पनी के नाम पर सैकड़ो करोड़ रुपयो की की हेरा फेरी का है आरोप । अयोध्या सुल्तानपुर लखनऊ समेत कई जनपदों मे दर्ज है अजीत गुप्ता व उनकी पत्नी निहारिका के विरुद्ध मुकदमा। गिरफ्तार अजीत की पत्नी गृह विभाग के जिम्मेदार पद पर कार्यरत हैं ।
एनी बुलियन का निदेशक अजीत गुप्ता गिरफ्तार
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
The specified carousel is trashed.