Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गंगा दशहरा 2022: आज गंगा दशहरा पर करें ये काम, नहीं रहेगी किसी चीज की कमी!

लखनऊः हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का त्योहार बहुत मुख्य माना गया है। यह त्योहार ज्‍येष्‍ठ महीने के शुक्‍ल पक्ष की दशमी को मनाते हैं। इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थीं। बता दें कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की विशेष पूजा-आरती करते हैं। गंगा नदी में स्‍नान करते हैं और यदि ऐसा संभव न हो तो गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करते हैं। ऐसा करने से पाप नष्‍ट हो जाते हैं। वहीं आज (गुरुवार) को गंगा दशहरा मनाया जा रहा है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि शास्‍त्रों में कहा गया है कि गंगा स्‍नान करने से व्‍यक्ति के 10 तरह के पाप धुल जाते हैं, इसलिए खास मौकों पर गंगा स्‍नान जरूर करना चाहिए। वहीं गंगा दशहरा का दिन तो इस मामले में सबसे उत्‍तम है। साल 2022 का गंगा दशहरा इसलिए भी ज्‍यादा खास है क्‍योंकि इस दिन 4 महायोग बन रहे हैं। आज के दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास है। जानकारी के अनुसार आज महालक्ष्‍मी योग, गजकेसरी योग, बुधादित्‍य योग और रवि योग बन रहा है।

वहीं हर किसी के जीवन में किसी न किसी चीज की कमी रहती है। या यूं कह सकते हैं कि मानव मन में किसी न किसी चीज को पाने की लालसा बनी रहती है। आपको बता दें कि गंगा दशहरे का दिन इन मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है। यदि गंगा दशहरा पर जल, अन्न, फल, वस्त्र, पूजन, श्रृंगार सामग्री, घी, नमक, शक्कर का दान किया जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन ब्राह्मणों को जरूर दान देना चाहिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें