नई दिल्लीः बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा के बाद अब इसके दूसरे पार्ट का इंतजार होने लगा है। बता दें जल्द फिल्म फ्लोर पर जाएगी। पुष्पा 2 को लेकर छोटी-छोटी कई जानकारियां सामने आ रही हैं।
हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थीं कि फिल्म ‘पुष्पा 2‘ में रश्मिका मंदाना के किरदार श्रीवल्ली की मौत हो जाएगी। सोशल मीडिया पर जब यूजर्स को इस बारे में पता चला तो वो अपना रिएक्शन देने लगे।
आपको बता दें फिल्म ‘पुष्पा‘ ही नहीं अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना ने अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। फैन्स कतई नहीं चाहते कि अगले पार्ट में श्रीवल्ली की मौत हो जाए। अब इस बारे में फिल्म निर्माता ने सफाई दी है।
जानकारी के मुताबिक ‘पुष्पा‘ के निर्माता वाई रवि शंकर ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है। पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘यह सब बकवास है। अभी तक हमने कहानी को स्पष्ट रूप से नहीं सुना, इसलिए ऐसा नहीं है। ये सब अटकलें हैं। इसलिए आप उस फिल्म पर कुछ भी लिख रहे हैं।