Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू, CDO ने दिए विशेष निर्देश, जानें पूरी खबर

लखनऊ डेस्क

- Advertisement -

राजधानी में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। लखनऊ (Lucknow) में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक राजधानी में सात लाख घरों व भवनों की छतों पर तिरंगा लहराएगा। इसके लिए झंडा निर्माण समूहों का गठन किया जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में झंडे की व्यवस्था और वितरण को लेकर शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारियों ने रणनीति तैयार की।

बता दें विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ रिया केजरीवाल (CDO Riya Kejriwal) ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जगृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा बनाने के लिए व्यावसायिक समूह व संगठनों को प्रेरित करें। साथ ही ग्राम पंचायत में प्रधानों को शत प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए की भवन, खंभों, चौक, चौराहों, पार्कों व अमृत सरोवर पर एलईडी तिरंगा लगाया जाए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी घरों में झंडा लगाए जाने की पूरी तैयारी की जाए ताकि निर्धारित लक्ष्य से अधिक तिरंगे झंडे फहराए जा सकें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें