लखनऊः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रक्षाबंधन से पहले भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह युवती का शव घर में फांसी के फंदे पर मां को झूलता मिला। बता दें कि मां ने बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।
फांसी के फंदे पर लटकी मिली 28 वर्षीय युवती
बता दें कि यह पूरी घटना दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव पकड़िया की है। जहां 28 साल की युवती अपने घर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। वहीं शव को देखकर घर में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतका की मां विमला देवी ने आरोप लगाया कि गांव वालों ने बेटे से शिकायत की थी कि उसकी बहन छत पर टहलती रहती है। जवान हो गई है, अब इसकी शादी कर दो।
भाई-बहन के बीच जमकर हुई मारपीट
आपको बता दें कि इसी बात से नाराज होकर अनिल ने घर में रविवार देर शाम बहन के साथ जमकर मारपीट की, और बहन पुलिस में शिकायत न कर सके, इसलिए रात में उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया।