Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

75 हफ्ते में पटरियों पर सरपट दौड़ेंगी 75 वंदेभारत ट्रेनें, अगले 25 साल भारत के सृजन का अमृतकाल

लखनऊ : स्वाधीनता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह घोषणा की है कि अगले 75 हफ्ते के भीतर 75 वंदेभारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगी। लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ रही होंगीं।

- Advertisement -

“अगले 25 साल भारत के सृजन का अमृतकाल”

आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने कहा,” देश आज से अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है और यहां से आजादी के 100 सालों तक का सफर ‘भारत के सृजन का अमृतकाल’ है। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास’ से इस लक्ष्य को हासिल करना है। हर देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है, जब वह देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है और खुद को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ाता है।”

उन्होंने कहा, “भारत की विकास यात्रा में भी आज वह समय आ गया है। यहां से शुरू होकर अगले 25 साल की यात्रा नए भारत के सृजन का अमृतकाल है। इस अमृतकाल में हमारे संकल्पों की सिद्धि, हमें आजादी के 100 साल तक ले जाएगी।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें