Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बाराबंकी: प्रेमी को दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल !

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki of Uttar Pradesh) जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे। बाराबंकी से एक बार फिर तालिबानी सजा (Taliban Punishment) देने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि, प्रेम प्रसंग के चलते एक लड़के को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -

 

यह मामला बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर भवानीपुर गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, यहां के निवासी रिजवान ने आरोप लगाया है कि, गांव के निवासी हाजी शाह आलम, हाजी छेदा कैफुलवरा, हसनैने और शोएब ने मिलकर उसके भाई मोहम्मद को खंभे में बांधकर जमकर पीटा है।

रिजवान का कहना है कि, ‘आरोपियों के घर की लड़की मेरे भाई मोहम्मद के फोन पर मैसेज करती थी। यह जानकारी आरोपियों को पता चल गई और आरोपियों ने गुस्से में आकर पहले तो घर में घुसकर पिटाई की, इसके बाद घर के बाहर खंभे से बांधकर पिटाई की है। इस घटना पर मौजूद गांव के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

 

पीड़ित के भाई रिजवान ने सफदरगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि, आरोपियों ने पहले तो हमारे घर में घुसकर मारा-पीटा इसके बाद मोहम्मद को घर के सामने एक खंभे में रस्सी से बांधकर खूब पीटा है। वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर के बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि, यह मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें