Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गोली चलने से मचा हड़कंप, छात्र सदमे में

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( एएमयू) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात एएमयू के पूर्व छात्र को कैंपस के भीतर गोली मार दी गई। गोली मारने वाला आरोपी भी एएमयू का ही पूर्व छात्र है। इस गोलीकांड के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहां के छात्र सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जख्मी छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

 

जानकारी के मुताबिक छात्र का नाम फैजान आरएम है। फैजान जिला अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र के गांव चूपरपुर का निवासी है। एएमयू से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई) का पढ़ाई कर चुका है। बताया जा रहा है कि फैजान आरएम हाल की कैंटीन के बाहर खड़ा था। खालिद चौधरी नाम का पूर्व छात्र उसे तलाशते हुए आया। आते ही उसने फैजान से गाली – गलौज शुरू कर दी। फिर गुस्से में आकर गोली चला दी। गोली फैजान के पेट में लगी, जिसके बाद वह चक्कर खाकर गिर गया।

 

मामले से कैंपस में मचा हड़कंप

फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में हड़कंप मच गया। प्राक्टोरियल टीम ने फैजान को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया है। सीओ शिवपाल सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में छात्र को गोली लगी है। मामले की जांच कि जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

फायरिंग की घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। कैंपस के अंदर घटना को सुनकर छात्र दहल गए हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के अंदर बाहरी लोगों के कारण आए दिन कोई न कोई घटनाएं होती रहती हैं जिससे पढ़ने वाले छात्रों के अंदर डर का माहौल बना रहता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें