Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के महापर्व पर काशी में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन !

आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। आज सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती है।

- Advertisement -

 

विश्वनाथ, महाकाल, हरिद्वार, ओंकारेश्वर, सोमनाथ समेत सभी ज्योतिर्लिंगों और छोटे- बड़े शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए सुबह 10 बजे तक 3 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। ऐसा ही हाल उज्जैन में महाकाल का भी बताया जा रहा है।

महाशिवरात्रि के दिन पांच शुभ योग केदार, वरिष्ठ, शश, शंख और सर्वार्थ सिद्धि योग हैं। आज महाशिवरात्रि के साथ ही शनि प्रदोष व्रत भी है। महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने और शिव पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मोक्ष प्राप्त होता है।

 

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में आज के दिन भोले बाबा को प्रसन्न करना आसान होता है। विवाहित महिलाएं परिवार की सुख शांति और सदा सौभाग्यवती होने के लिए महाशिवरात्रि का व्रत रखती हैं।

 

महाशिवरात्रि शिव पूजा मुहूर्त

  • आज सुबह 08:22 बजे से लेकर सुबह 09:46 बजे तक
  • दोपहर 12:35 बजे से लेकर शाम 04:49 बजे तक
  • शाम 06:13 बजे से लेकर रात 09:24 बजे तक
  • निशिता पूजा मुहूर्त: 12:09 बजे से देर रात 01:00 बजे तक 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें