Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दुःखद खबर: मशहूर अभिनेता-डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस !

बॉलीवुड की दुनिया से दुःखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन और जाने-माने डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 9 मार्च की सुबह निधन हो गया। ऐसे में यह जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए दी। अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, ‘जानता हूं मृत्यु ही अंतिम सच है, लेकिन, अपने सबसे जिगरी दोस्त के बारे में यही लिखूंगा, ऐसा कभी सोचा नहीं था।’

- Advertisement -

 

साथ ही उन्होंने लिखा कि, 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम। Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति।

 

अभिनेता सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल, 1956 में हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में हुआ था। वह महज 66 वर्ष के थे। ज्ञात हो कि, सतीश कौशिक ने कल ही अपने ट्वीट पर होली से जुड़ी कई फोटो पोस्ट की थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए होली की शुभकामनाएं भी लोगों को दी थी। वहीं होली के अगले दिन ही उनका निधन हो गया। अभिनेता सतीश कौशिक ने फिल्मों में बतौर कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता के रूप में भी काम किया था।

1983 में आई जाने भी दो यारों फिल्म से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी। सतीश कौशिक ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। साल 1993 में रूप की रानी, चोरों का राजा से बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पारी शुरू की और इसके बाद एक दर्जन से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया। 1985 में उन्होंने शशि कौशिक से शादी की थी और 2 साल की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया था। सतीश की एक बेटी है जिसकी उम्र 11 साल है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें