Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लालू और उनके बेटे, बेटियों के ठिकानो पर ED की छापेमारी, करीबियों से भी पूछताछ जारी !

दिल्ली/पटना:  पूर्व रेलमंत्री और राजद (राष्ट्रिय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापे मारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक,  लैंड फॉर जॉब स्कैम केस (Land For Job Scam Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शुक्रवार (10 मार्च) को दिल्ली, मुंबई और पटना में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम ने दिल्ली में 15 जगहों पर रेड मारी है, जिसमें लालू यादव की बेटियों और बेटे तेजस्वी यादव के घर शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय ने लालू के करीबी विद्यायक रहे अबू दोजाना (Abu Dojana) के पटना स्थित घर पर भी छापेमारी कर रही है।

- Advertisement -

 

विदित हो कि,  जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अभी दो दिन पहले सीबीआई की टीम ने लालू यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी। वहीं शुक्रवार को ईडी ने दो राज्यों में छापेमारी कार्रवाई की है। जानकारी है कि लालू यादव की तीन बेटियों के घर भी रेड की गई है। हेमा, रागिनी और चंदा का घर दिल्ली में है, जिनके घर पर ED की टीम मौजूद है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री के यहां छापेमारी

ईडी ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के घर भी छापा मारा है। सूत्रों कि माने तो ईडी की टीम लालू यादव के परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है। जमीन के बदले नौकरी के मामले में जितने भी लोग शामिल हैं, ईडी सभी से पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी लालू के चार्टेड अकाउंटेंट से भी पूछताछ कर रही है।


यह है पूरा ममला

ज्ञात हो कि,  यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी दिए जाने से संबंधित है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त किया गया और इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने लालू यादव और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन दी, बाद में इस कंपनी का स्वामित्व प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने अपने हाथ में ले लिया था।

 

 

ये भी आरोप लगाया गया है कि,  पटना में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने पांच बिक्री सौदों, दो उपहार सौदों के माध्यम से 1,05,292 वर्ग फुट जमीन लोगों से ली. इसके लिए विक्रेताओं को नगद भुगतान करने को कहा गया। इस जमीन की कीमत वर्तमान ‘सर्किल रेट; के अनुसार 4.32 करोड़ रुपये है, लेकिन लालू प्रसाद के परिवार को यह जमीन इससे बहुत कम दाम में बेची गई। विदित हो कि इस छापेमारी के बाद से विपक्षी नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग बताया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें