Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भोजपुरी के सलमान खान कहे जानें वाले खेसारी का है जन्मदिन, कभी लिट्टी चोखा बेचकर घर चलाते थे खेसारी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। खेसारी आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने अभिनय और गायिकी के दम पर वह लाखों दिलों पर राज करते हैं। मगर, यह मुकाम हासिल करने के लिए उन्हें काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा था। ऐसे में एक दौर था, जब खेसारी लिट्टी चोखा बेचकर गुजारा किया करते थे। लेकिन, अपनी प्रतिभा और कड़े संघर्ष के बल पर एक्टर ने यहां तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।

- Advertisement -

 

खेसारी लाल यादव का जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार की सीवान में हुआ। खेसारी का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है। उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है। खेसारी सात भाई हैं। उनके पिता मंगरू लाल यादव कड़ी मेहनत करके अपने सभी बच्चों को पाला करते थे। ऐसे में पिता का हाथ बटाने के लिए खेसारी लाल भी मजदूरी करने लगे थे। इतना ही नहीं, वह गांव में डांस करके भी पैसा जुटाते थे, जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाया करती थी।

खेसारी लाल यादव की पहली एल्बम फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। एक्टर ने धीरे-धीरे ही सही भोजपुरी सिनेमा में अपने पैर जमा लिए। इसके बाद शुरू उनकी सफलता का दौर हुआ और खेसारी ने कई हिट एल्बम देने के बाद एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा और यहां भी वह छा गए। उनकी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ है, जिसमें वह स्मृति सिन्हा के साथ नजर आए थे। इसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। खेसारी लाल यादव ने ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘लिट्टी चोखा’, ‘नागिन’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।

 

जानें खेसारी लाल यादव की नेट वर्थ

कभी गरीबी में जीवन बिताने को मजबूर रहे खेसारी के पास आज करोड़ों की दौलत है।  एक्टर खेसारी आज एक आलीशान जिंदगी जीते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेसारी लाल यादव एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपये की अब फीस लेते हैं। इसके अलावा वह विज्ञापन से भी कमाई करते हैं। खेसारी लाल यादव की नेट वर्थ की बात की जाये तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खेसारी करीब 14 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो, खेसारी इन दिनों अपनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें