Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Youtuber मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी, Bank Accounts सीज !

तमिलनाडु वायरल वीडियो के मामले में बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें थमनें का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक ओर जहां मनीष कश्यप के ऊपर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है। वहीं दूसरी ओर आर्थिक आपराधिक शाखा (Economic Offence विंग) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कश्यप के कई बैंक अकाउंट को सीज़ कर दिया गया है। इस मामले में EOW का कहना है कि, आर्थिक अपराध थाना कांड सं-03/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप (Manish Kashyap) और युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया गया है। मनीष कश्यप के बाद बड़े-बड़े युटयुबर्स को जेल जाना पड़ सकता है।

- Advertisement -

 

 

बिहार पुलिस का मास्टर प्लान बनकर तैयार हो चुका है। इतना ही नहीं अलग-अलग बैंक खातों में मनीष कश्यप के जो पैसे रखे गए थे उसे भी बिहार पुलिस ने सील कर दिया है। उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अन्य राज्यों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

 

मनीष कश्यप के बैंक खाते से मिले लाखों रुपये

मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के बैंक खातों में उपलब्ध राशि को फ्रीज कराया गया है। इनके SBI के एक खाते में 3,37,496 रुपये, IDFC BANK के एक खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के एक खाते में 3,37,463 रुपये तथा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के एक खाते में 34,85,909 रुपये उपलब्ध हैं । कुल उपलब्ध राशि 42,11,937 रुपये हैं।

मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के साक्ष्य मिले है, जिन पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है। मनीष कश्यप के नाम से संचालित@मनिश्कश्यप हैण्डल पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की एक छवि (PHOTO) पोस्ट करके असत्य, अफवाह जनक एवं भ्रामक सन्देश फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-05/23 अंकित किया गया है।

इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रशांत कुमार पे0 योगेन्द्र द्विवेदी, सा0 बड़का ढकाइच, थाना कृष्णाब्रह्म, जिला बक्सर वर्तमान द्वारा शशिकांत शर्मा, सा0 गणेशपथ, रोड नं0-01, शिवपुरी, थाना शास्त्रीनगर, जिला पटना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें