Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद की भूमिका पर माफिया अतीक ने पहली बार दिया बड़ा बयान

उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा पा चुका माफिया अतीक अहमद ने पहली बार अपने बेटे असद को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है। इसके साथ ही उसने अपनी फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम को लेकर भी बयान दिया है। बता दें कि एमपीएमएलए कोर्ट में पेशी के बाद माफिया अतीक अहमद बुधवार को रात आठ बजकर 25 मिनट पर साबरमती जेल पहुंचा दिया गया। उसकी मेडिकल जांच कराई गई। फिलहाल अतीक को उसी बैरक में रखा गया है, जहां से उसे लाया गया था। लेकिन अब सजायाफ्ता होने के बाद उसकी बैरक भी बदली जाएगी।

- Advertisement -

अतीक को छोड़कर पुलिस टीम रात में वापस प्रयागराज के लिए वापस चल दी। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण केस में मंगलवार को एमपीएमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद समेत तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वकील खान शौलत हनीफ और पूर्व पार्षद दिनेश पासी को नैनी जेल भेज दिया गया था।

साबरमती जेल पहुंचने के बाद जब जेल में आजीवन कारावास संबंधी प्रपत्र जमा किए जा रहे थे, तभी मीडिया की तरफ से उसके बेटे को लेकर सवाल किया गया। इस पर उसने कहा, मुझे असद के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हत्या के समय मैं जेल में था। जेल में न तो मोबाइल का प्रयोग कर सकता था, न ही इंटरनेट का। इसलिए मैं इस केस के बारे में कुछ नहीं जानता।

 

पत्नी पर इनाम के बारे में उसने कहा कि शाइस्ता ने अग्रिम जमानत की अर्जी डाल रखी है। जब उससे पूछा गया कि साबरमती जेल में उसे काफी सुविधाएं मिली हैं तो उसने कहा कि उसे कोई सुविधा नहीं मिली है। आम कैदियों की तरह उसे रखा गया है।

उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत और उसके दोनों नाबालिग बेटों के मामले में दाखिल अर्जी पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब यह सुनवाई एक अप्रैल को होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें