Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भोजपुरी स्टार ‘समर सिंह 14 दिन भी जेल में नहीं रहेंगे… वकील ने गिनाए वो प्वाइंट, अब समर सिंह को मिलेगी बेल

आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में समर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आकांक्षा के परिवार ने समर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं समर सिंह के वकील का कहना है कि 14 दिन से पहले उनकी जमानत हो जाएगी क्योंकि जो आरोप लगाए गए है उनमे कोई जान नहीं है। वो निराधार है.समर सिंह को जेल भेजे जाने के बाद उनके वकील आशीष सिंह ने मिडिया से बात चीत करते हुए कहा की जो आरोप लगाए गए भाई उनमे कोई जान नहीं है आशीष सिंह ने कहा कि हम निर्दोष होने की बात रखते हुए बेल मांगेगे। बेल मिली तो ठीक नहीं तो सेशन में जमानत की अर्जी देंगे।

- Advertisement -

आशीष सिंह ने कहा कि आकांक्षा की मां और परिवार के सदस्यों ने जो आरोप समर सिंह पर लगाए हैं, वो निराधार हैं। उनके आरोपों की जांच विवेचक करेगा, जो होगा सामने आएगा। अभी तक हमारे सामने किसी भी आरोप का कोई सबूत नहीं आया है।

समर सिंह और आकांक्षा के रिलेशन के सवाल पर आशीष सिंह ने कहा कि हम उनके रिलेशन के बारे में नहीं जानते। दोनों लोग एक ही संस्था से जुड़े हैं तो रिलेशन भी हो सकता है। इस पर हमें जानकारी नहीं है।

3 आरोप हैं समर सिंह पर- मोलेस्टेशन, मिस यूज और एक्सटोर्शन

आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर बेटी के पैसे ना देने के आरोप लगाए हैं। इस पर समर के वकील ने कहा कि दोनों के बीच कोई लेनदेन था, ऐसा अभी तक तो नहीं लगता है। अगर कोई लेनदेन हो रहा था तो दूसरा पक्ष उसे जब प्रस्तुत करेगा तो हम उसका जवाब देंगे।
वकील का कहना है कि 3 साल या दो साल से आकांक्षा के पैसे समर सिंह नहीं दे रहे थे तो क्यों उन्होंने कोई शिकायत क्यों नहीं की। क्या उन्होंने कमिश्नर, एसपी, थाने में कहीं कोई एक पत्र भी दिया कि मेरे साथ ये हो रहा है? कहीं कोई पत्र है तो दिखाएं, अब उनकी मौत के बाद मां कुछ भी आरोप लगा दें, उससे क्या होता है। आरोप लगाना तो आसान है।
आकांक्षा की मां का कहना है कि रसूखदार लोग थे इसलिए हमने FIR नहीं कराई। इस पर समर सिंह के वकील कहते हैं कि रसूखदार लोग थे इसलिए FIR नहीं हुई। ये माना जा सकता है लेकिन कोई शिकायती पत्र तो दिया होगा, कार्रवाई होना ना होना बाद की बात है। कोई एप्लीकेशन किसी अफसर या थाने में दी गई तो उसका रिकॉर्ड दीजिए।

परिवार ने ये भी कहा की समर सिंह आकांक्षा से मारपीट करते थे, इस पर समर के वकील ने कहा कि इसका भी कोई साक्ष्य नहीं है। अगर कोई सबूत है तो उसे पेश करें। ऐसे कह देने से तो कुछ नहीं होता है। कोई कुछ भी कह सकता है।

समर सिंह के वकील ने कहा कि मैं अपने मुवक्किल को बेसकूर साबित करूंगा क्योंकि मेरे पास मेडिकल है। दूसरा हैंगिंग का साक्ष्य है। दूसरे पक्ष के पास कोई आधार नहीं हैं, एक भी साक्ष्य नहीं है। जिससे ये कहीं भी साबित हो कि समर सिंह इसमें शामिल हैं।

सवाल ; घटना के दिन समर सिंह कहां थे?

इस पर उनके वकील ने कहा, समर सिंह शहर के बाहर थे। वो होते तो सीसीटीवी में दिखते। ये नहीं बताऊंगा कि वो किस शहर में थे लेकिन वो वाराणसी से बाहर थे। वकील आशीष सिंह का कहना है कि उनके मुवक्किल निर्दोष साबित होंगे। उनको 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें