Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बीजेपी नेता के फ़ोन कॉल पर ,पहलवानों ने गंगा में नहीं बहाए मेडल !

Wrestlers Protest ;भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने मेडल गंगा में बहाने का फैसला टाल दिया है. ऐलान के अनुसार, पहलवान हाथों में मेडल लिए हुए मंगलवार (30 मई) शाम को हरिद्वार पहुंचे. हर की पौड़ी पर पहलवान बैठे ही थे कुछ देर बाद भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत और खाप नेता वहां आए. टिकैत ने रेसलर्स से अपना फैसला पांच दिन के लिए टालने को कहा. . पहलवान इस बात को मानाने के लिए राजी नहीं थे !

- Advertisement -

 

 

टिकैत के आने से पहले हर की पौड़ी पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. हाथ में मेडल पकड़े सिसकते पहलवानों को देखकर हर कोई भावुक था. भीड़ बढ़ती देखकर पहलवानों के परिजनों को उनके चारों तरफ घेरा बनाना पड़ा. करीब एक घंटे तक हर की पौड़ी पर ऐसा ही माहौल रहा .

 

 

 

 

इसके बाद नरेश टिकैत पहलवानों के पास पहुंचे और उनसे बातचीत की. उन्होंने कहा सत्य की हमेशा जीत होती है। हमें इतनी जल्दी हार नहीं मानना चाहिए काफी समझाने के बाद पहलवानों ने फैसला टालने पर सहमति तो दे दी लेकिन मेडल अपने पास रखने की बजाय इसे नरेश टिकैत को ही सौंप दिया.

 

 

 

 

नरेश टिकैत ने मिडिया से बात चीत की हमने पहलवानों से पांच दिन का समय मांगा है. हम खिलाड़ियों का सिर नीचा नहीं होने देंगे. हम उनके साथ खड़े है . आंदोलन में शामिल पहलवानों की मानें तो कुछ वजहें थीं जिसके चलते उन्होंने अपना फैसला टाला है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक बड़े बीजेपी नेता के द्वारा पहलवानों को की गई फोन कॉल भी शामिल है. इस नेता ने पहलवानों से कुछ वक्त रुकने को कहा था. साथ ही पहलवानों पर परिवार की तरफ से भी दबाव था.

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें