Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जंगल में खूनी ‘Love Story’: 3 साल की मोहब्बत को, तीन सेकंड्स में मार डाला..!

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है। यह खबर सुनकर हर कोई सहम सा गया है। प्रतापगढ़ के पीपलखूंट क्षेत्र के मोवई पाड़ा के जंगल से पुलिस को एक महिला का शव मिला। पुलिस ने अपनी जांच में खुलासा किया कि, 1 जून को पीपलखूंट थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि, मोवई पाड़ा के जंगल में एक महिला की लाश पड़ी हुई है। मामले पुलिस का कहना है कि, महिला का हत्यारा उसका प्रेमी है। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी अशोक निनामा को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

 

जांच-पड़ताल के अनुसार, मृतक महिला का नाम आरती है जो प्रतापगढ़ गांव के लिंबोदा थाना घंटाली इलाके की रहने वाली थी। आरती राहुल हरमोर की पत्नी थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस को इस बात का पता चला कि, आरती का अशोक के साथ काफी घुलना मिलना था। अशोक अक्सर आरती के घर आता जाता था। पुलिस ने मोबाइल सर्वेलांस से इस खबर की पुष्टि की। पुलिस ने अशोक को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया।

जानिए वारदात का असली सच

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि, अशोक और आरती तीन साल से संपर्क में थे। आरती लगातार अशोक पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिसकी वजह से आरोपी अशोक ने हत्या का प्लान बनाया। इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी अशोक ने 31 May को कॉल कर आरती को घंटाली बुलाया। जिसके बाद दोनों बस में बैठकर मोवाईपाड़ा के जंगल के पास गए। आरोपी अशोक ने दुपट्टे से गला घोट दिया। आरती के बेहोश हो जाने पर पत्थर से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, अशोक, आरती के गहने लेकर भी मौके से फरार हो गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें