Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ : एल० डी० ए० की बड़ी कार्यवाई, इन बिल्डिंगो को किया गया सील

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाई जारी है। इसी क्रम में आज विनम्र खण्ड, गोमती नगर क्षेत्र में किये गये अवैध निर्माण सील किया गया। प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बलराम पाण्डेय व अन्य द्वारा जमीन पर स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध निर्माण कार्य किया जा रहा था।

- Advertisement -

आपको बता दे किये जा रहे अवैध निर्माण को विहित प्राधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा सात अगस्त 2021 को सील किये जाने के आदेश पारित कर दिया गया था।

आदेश के अनुपालन में आज उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया। यह कार्यवाही सहायक अभियन्ता अजय गोयल तथा अवर अभियन्ता उदय वीर सिंह तथा जितेन्द्र कुमार द्वारा प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल के सहयोग से की गई।

गोयनका स्कूल के पास अवैध रूप से किये गये निर्माण को भी किया गया ध्वस्त

प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता दिवाकर त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि अंसल ए० पी० आई० में जी० डी० गोयनका स्कूल के सामने टीन शेड के कियोस्क लगाकर अवैध कब्जा किया गया था। इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्राधिकरण द्वारा पूर्व में मेसर्स अंसल प्रा० इन्फ्रास्ट्रक्चर लि० के महाप्रबन्धक को पत्र लिखा गया था। उनके स्तर पर किसी प्रकार की कार्यवाही न किये जाने पर आज उक्त अवैध्ण निर्माण को पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें