Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Gadar 2; तारा सिंह हैंडपंप के बाद ,सकीना के प्यार में अब पहिया उखाड़ते आएंगे नजर !

Gadar 2; अभी कुछ दिनों पहले गदर फिल्म को रिमाइंडर के तौर पर दोबारा रिलीज किया गया था। लोगों ने फिल्म ऐसे एन्जॉय किया कि जैसे पहली बार किसी फिल्म को देख रहे हों. लोग सिटी और तालियां बजाकर सिनेमाघरों का माहौल बना दिया पूरे देश में पहले दिन ‘गदर’ के बस 700 शो रखे गए थे. इसमें फिल्म ने 30 लाख रुपए कमा लिए !

- Advertisement -

 

 

 

 

अभी इस कमाई की असली कीमत आगे बताएंगे। पहले से समझ लीजिए कि 700 स्क्रीन की बात यहां नहीं हो रही है। 700 शो की बात हो रही है। एक स्क्रीन में दिन भर में सुबह, दोपहर, शाम, रात के हिसाब से कई शो रखे जा सकते हैं।आज ‘गदर 2’ का टीजर आते ही फिर माहौल बन गया .टीजर के शुरुआत में एक औरत महिला बोलती है, ‘दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में पूरा पाकिस्तान ले जाएगा।’

 

 

 

 

सीन शुरू होते ही एक दृश्य में तारा सिंह एंग्रीमैन की लाहौर में धमाकेदार एंर्टी हुई है.टीजर में सनी देओल इस बार हैंडपंप की जगह एक बड़ा का बैल गाड़ी का पहिया लेकर गुस्से में घुमाते हुए अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है ‘तारा सिंह इज बैक’। टीजर में सनी देओल एक किसी के मरने पर रोते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, और ‘कि घर आ जा परदेसी’ गाना अरिजीत सिंह के आवाज में सुनाई दे रहा है।

 

 

 

 

गदर का पहला डायलॉग ‘पाकिस्तान का दामाद है वो’ एकदम हिट अभी से साबित हो गया है, जिसे देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया कॉमेंट के जरिए हर जगह दे रहे हैं।सनी देओल ने गदर 2 का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। टीजर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “गदर तो अब मचेगा थिएटर में” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म ” गदर 2 का डायलॉग बोलते हुए एक यूजर ने कहा, “दहेज में लाहौर नहीं पूरा पाकिस्तान लेंगे।” एक यूजर ने कहा, “अब सारे रिकॉर्ड टूटेंगे, क्योंकि दिग्गज तारा सिंह आ रहे हैं।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें