Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Shreyanka Patil: महिला क्रिकेटर का जलजला, 3 ओवर 3 रन 5 विकेट…!

ACC महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन हो रहा है। यह एशिया कप भारत महिला ए और हांगकांग महिला ए के बीच मैच खेला गया है। हांगकांग के खिलाफ मैच में भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटील ने गजब की गेंदबाजी कर करिश्मा कर दिखाया है। ‘भारत ए’ की ओर से खेलते हुए श्रेयंका ने गजब की गेंदबाजी की है। 3 ओवर में केवल 3 रन देकर 5 विकेट ले लिए।

- Advertisement -

श्रेयंका की घातक गेंदबाजी का ही नतीजा ये रहा कि, हांगकांग की पूरी टीम केवल 34 रन पर आउट हो गई। बता दें कि, श्रेयंका के सामने हांगकांग के बैटर एक के बाद एक पवेलियन जाते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि, श्रेयंका एक स्पिनर हैं। वह अपनी मिस्ट्री गेंदों से बैटरों को परेशान करने के लिए जानी जाती है। इस जीत का क्रेडिट श्रेयांका पाटिल को जाता है। हांगकांग की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। भारत महिला ए ने 32 बॉल पर ही मैच अपने नाम कर लिया।

श्रेयांका पाटिल ने लिए 5 विकेट

श्रेयांका पाटिल ने मैरिको हिल, मरीना लैम्प्लो, मरियम बीबी, बेट्टी चान और रुचिता वेंकटेशन का विकेट लिया। भारतीय ओपनर श्वेता सहरावत हांगकांग की गेदबाज बेट्टी चान का शिकार बनीं। श्वेता 2 रन पर आउट हो गई। फिर उमा छेत्री और गोंगाडी तृषा ने 5.2 ओवर में 38 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

भारतीय महिला ‘ए’ Playing Eleven

श्वेता सहरावत (कप्तान), तीता साधु, काशवी गौतम, पारशवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बरेड्डी अनुषा सौम्या तिवारी, गोंगाड़ी तृषा, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)

हांगकांग ‘ए’ Playing Eleven

नताशा माइल्स, मैरिको हिल, मरीना लैम्प्लो, एलिसा हबर्ड, मरियम बीबी, बेट्टी चान, रुचिता वेंकटेश, ह्यु यिंग लेमन च्युंग (विकेटकीपर), इकरा सहर शांजेन शहजाद, कैरी चान (कप्तान)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें