Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Indore News बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज !

Indore News ; मध्य प्रदेश में इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को अफरातफरी का माहौल बन गया। थाने पर प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को काफी चोट भी लगी पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को थाने लेकर आई !

- Advertisement -

 

 

 

बजरंग दल के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनका आरोप है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने उन पर जबरदस्ती हिंसा का प्रयोग किया। देर रात नगर बीजेपी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से मिलने जेल पहुंचे। उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से बात की है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है !

 

 

 

 

डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता अचानक पलासिया चौराहे पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे जिससे यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। जब पुलिस के समझाने के बाद भी धरना-प्रदर्शन खत्म नहीं किया गया, तो हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया गया। डीसीपी ने बताया कि लाठीचार्ज के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। डीसीपी ने बताया कि थाने के घेराव की जानकारी पहले से नहीं दी गई थी।

 

 

 

 

जिला बजरंग दल के संयोजक तन्नू शर्मा ने बताया कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बिना कारण उन पर लाठीचार्ज किया है। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि कारवाई नहीं होने तक वे जेल में ही भूख हड़ताल करेंगे।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें