Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विदेशी महिला ने लखनऊ में फांसी लगाकर दी जान !जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है 27 साल की एक विदेशी महिला ने अपनी ससुराल में आत्महत्या कर ली. वो पति और बच्चे के साथ लखनऊ के आशियाना में इलाके में रहती थी.विदेशी महिला की पहचान ओक्साना ममचर के रूप में हुई है !

- Advertisement -

 

 

 

पुलिस ने बताया कि महिला यूक्रेन की रहने वाली है और लखनऊ के आशियाना के सेक्टर-1 घर में पति और बच्चे के साथ रहती थी. यहीं उसने फांसी लगाकर जान दे दी. अब पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है महिला तीन महीने पहले ससुराल आई थी. शनिवार तड़के घर के स्टोर-रूम में महिला का शव फंदे से लटकता मिला। शव का पोस्टमॉर्टम कराते हुए यूक्रेन ऐंबैसी की मदद से महिला के परिवार को सूचना दी गई है।

 

 

 

 

आशियाना सेक्टर-एममें रहने वाला जूड अगास्टीन चेक रिपब्लिक में पीएचडी कर रहा है। इसी दौरान पोलैंड स्थित एक कम्पनी में यूक्रेन निवासी ओकसाना ममचर (27) भी नौकरी कर रही थी। तभी दोनों की पोलैंड में मुलाकात हुई ओकसाना ने जूड अगास्टीन से शादी करने की बात पिता को बताई। इसके लिए वह तैयार नहीं हुए। परिवार के राजी नहीं होने पर चेक रिपब्लिक पहुंच कर ओकसाना लिवइन रिलेशनशिप में जूड के साथ रहने लगी

 

 

 

इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के मुताबिक, 14 जून को लेबर पेन होने पर रूथ मीनूवाज ने ओकसाना को एलडीए कॉलोनी स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां नार्मल डिलीवरी से बेटा हुआ। अस्पताल से वापस आने के बाद ओकसाना की परिवार वाले देखभाल करने लगे। पूछताछ में पता चला कि जुड आगस्टीन की चेक रिपब्लिक से भारत आना था। उसने वापस आने के कई प्रयास किए। पर डिलीवरी के वक्त पत्नी के पास नहीं पहुंच सका। इस बात को लेकर ओकसाना काफी परेशान थी। अब महिला की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दे है और पुरे मामले की जांच में जुटी है

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें