Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बिहार में मंत्री की हत्या पर 11 करोड़ की सुपारी..!!

बिहार (Bihar) के मंत्री की हत्या के लिए 11 करोड़ की सुपारी, हिल जाएंगे आप यह खबर सुनकर, आपके पैरों तले जमीन निकल जाएगी। बिहार में अभी भी अपराधी कितने बेखौफ हैं, आपको पता चल जाएगा। तो क्या अभी भी जंगलराज से उबर नहीं पाया है बिहार? समझिए कि किस तरह से बिहार के एक कद्दावर मंत्री को मारने के लिए सुपारी ली गई है और कैसे पूरा बिहार हिल गया है।

- Advertisement -

दरअसल, यह हत्या की सुपारी बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री (Co-operative Minister) सुरेंद्र प्रसाद यादव (Surendra Prasad Yadav) के लिए ली गई है। सोचिए इतने बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे बिहार के इतने दिग्गज मंत्री को मारने के लिए 11 करोड़ रुपये की सुपारी दी गई है। खुद यादव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी और परिवार की जान को खतरा होने की आशंका जताते हुए पुलिस को पत्र लिखा है. मंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्हें मारने के लिए 11 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया गया है और इसमें जाति का मुद्दा शामिल है।

बिहार में अभी भी अपराधी कितने हैं बेखौफ 

उन्होंने कहा, “मैं गया के एसएसपी का आभारी हूं कि मेरे पत्र के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मेरी जान को खतरा है. मेरी हत्या हो सकती है. मैं उन लोगों को जानता हूं जो मुझे मारना चाहते हैं. संदिग्ध ने मुझे मारने के लिए 11 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है.”

इसमें शामिल लोगों की पहचान बताने से इनकार करते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा, उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट किलर की मदद से मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी दी है. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और मुझे आश्वासन दिया गया है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसमें जाति का पहलू शामिल है। वे मेरे लिए कुछ भी नहीं हैं। पुलिस को उनके खिलाफ कार्रवाई करने दीजिए।

गया में सहकारिता मंत्री को जान से मारने वालों को 11 करोड़ रुपये इनाम देने का ऑफर करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में गया के रामपुर थाने में धनवंत सिंह राठौर के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. सुरेंद्र प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से महागठबंधन सरकार में मंत्री हैं। वह गया की बेलागंज सीट से 1990 से अबतक लगातार सात बार विधायक हैं. उन्हें इस महागठबंन सरकार में सहकारिता मंत्रालय सौंपा गया है। इसके साथ ही वह जहानाबाद सीट से 12वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। उन्हें पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का करीबी माना जाता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें