Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सावन का आज पहला सोमवार , भोलेनाथ की पूजा में रखे इन बातों का ध्यान!

Sawan 2023 ; चार जुलाई से प्रारंभ हुए सावन मास का आज पहला सोमवार है। शिव मंदिरों और शिवालयों में बड़ी संख्या में शिव भक्त सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं। कहा जाता है सावन में शिव जी को प्रसन्न करना और भी ज्यादा आसान होता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि 31 अगस्त, 2023 तक चलने वाले सावन में सोमवार के दिन आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए !

- Advertisement -

 

 

 

भोलेनाथ की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान!

जब आप भगवान शंकर की पूजा करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको स्नान करना चाहिए। साफ-सुथरा वस्त्र धारण करना चाहिए। आसन पर बैठना चाहिए और पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह कर के पूजा करनी चाहिए। शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। शिवलिंग की संपूर्ण परिक्रमा करने से बचना चाहिए। पूजा में चंपा के फूल का प्रयोग करना चाहिए,साथ ही, शिवलिंग पर अबीर-गुलाल, चंदन, अगरबत्ती, बेलपत्र, तुलसी, दुर्वा, चावल, पुष्प, मिठाई, पान-सुपारी, जनेऊ, पंचामृत, कलश , दीपक संग घंटा आरती इन सब चीजों का होना आवश्यक होता है।

 

 

 

 

 

 

 

यह है शुभ मुहूर्त !

शाम के वक्‍त प्रदोष काल में शिवजी की पूजा करने का महत्‍व सबसे खास माना गया है। सावन के पहले सोमवार पर शाम की पूजा का शुभ महूर्त शाम को 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक है। ऐसी मान्‍यता है कि शाम के वक्‍त में रुद्राभिषेक करने से शिवजी साधक के सभी कष्‍टों को दूर करते हैं।

 

 

 

 

 

सावन के सोमवार का महत्‍व!

इस साल सावन और अधिक मास साथ में पड़ना अद्भुत संयोग माना जा रहा है। अधिक मास के स्‍वामी भगवान विष्‍णु माने गए हैं। इसलिए इस बार सावन में भगवान शिव के साथ ही विष्‍णुजी की पूजा करने से उनकी भी कृपा प्राप्‍त होगी।

 

 

 

 

 

 

सावन सोमवार की सभी तिथियां

पहला सोमवार : 10 जुलाई
दूसरा सोमवार : 17 जुलाई
तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
चौथा सोमवार : 31 जुलाई
पांचवां सोमवार : 7 अगस्‍त
छठवां सोमवार : 14 अगस्‍त
सातवां सोमवार : 21 अगस्‍त
आठवां सोमवार : 28 अगस्‍त

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें