Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, पल-पल की अपडेट यहां

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में आज एक और ऐतिहासिक दिन को लिखा जाएगा। जब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। बता दें कि फ़िलहाल राष्ट्रपति प्रेसीडेंशियल ट्रेन से अयोध्या धाम पहुंच चुके हैं।

- Advertisement -
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। सीएम योगी के साथ उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं।

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति कोविंद के स्वागत में पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सजाई गई है।

अयोध्या दुल्हन की तरह सजाई गई

वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी आज पूरे देश की नजर अयोध्या पर होगी।

सुरक्षा की दृष्टि से पूरे देश की नजर अयोध्या पर

आज का कार्यक्रम

आज महामहिम राष्ट्रपति सरयू तट स्थित राम कथा पार्क में आयोजित रामायण कॉन्क्लेव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां राजभवन के स्वरूप में सजे ऑडिटोरियम में उनका स्वागत होगा।

कॉन्क्लेव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल राष्ट्रपति

इस दौरान वह अयोध्या के विकास की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। सम भोजन के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रपति सरयू भवन यात्री निवास में मौजूद होंगे जहां अयोध्या के विकास को लेकर तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट देखेंगे।

इसके बाद महामहिम कोविंद धार्मिक यात्रा के रूप में अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर पर दर्शन कर श्री रामलला के दरबार जाएंगे। जहां वह श्री रामलला की आरती भी करेंगे। साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी लेंगे। अयोध्या आगमन के बाद लगभग 4 घंटे के बाद अपने प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

अयोध्या में ऐसे होगा महामहिम का स्वागत

रेलवे स्टेशन

अयोध्या के रेलवे स्टेशन, राम कथा पार्क हनुमानगढ़ी के साथ श्री राम जन्मभूमि परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया है।

राम जन्मभूमि परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया

इसके अलावा पूरी अयोध्या को स्वच्छ व सुंदर किया गया है। राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन के बाद लगभग 15 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उनका स्वागत किया जाएगा। तो वही राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर सरयू तक राम कथा पार्क तक आवागमन मार्ग, हर पॉइंट पर सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। तो वही सीसीटीवी फुटेज ड्रोन कैमरा के साथ खुफिया एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अयोध्या तैयार, बदला रहेगा रुट, यहाँ से जाएं

हमारे साथ जुड़ने क लिए Link पर क्लिक करें: https://liveupnews24.com/?page_id=557

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें