Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जय यादव, आकाश यादव, शुभी शर्मा, यामिनी सिंह की फिल्म ‘सुंदरी’ का फर्स्ट लुक आउट, ट्रेलर 21 जुलाई को होगा लांच

फिल्म इंडस्ट्री में जब भी दो हीरो वाली फिल्में आती हैं तो उसका रिस्पांस गजब का मिलता है। ऐसे में भोजपुरी सिने जगत में एक और दो हीरो वाली फिल्म आ रही है, जिसमें जय यादव और आकाश यादव की जोड़ी फुल टू धमाल मचाने वाली है। जी हाँ! हम बात कर रहे हैं मोस्ट अवेटेड भोजपुरी जगत की हॉरर कॉमेडी भोजपुरी फिल्म ‘सुंदरी’ का, जिसका फर्स्ट लुक एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर जारी किया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर 21 जुलाई को एंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

- Advertisement -

बता दें कि इस फ़िल्म में जय यादव और आकाश यादव दो हीरो हैं। इस फ़िल्म की हीरोइन शुभी शर्मा और यामिनी सिंह हैं। उनकी चौकड़ी फुल टू धमाल मचाने वाली है, जोकि ऑडियंस के लिए बहुत रोमांचक होगी। इस फिल्म से भोजपुरी इंडस्ट्री को एक और हैंडसम हीरो आकाश यादव के रूप में, उनकी धमाकेदार एंट्री दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैक होगा। इस फिल्म में आकाश यादव और शुभी शर्मा रोमांटिक जोड़ी ऑडियंस का खूब एंटरटेनमेंट करने वाली है।

गौरतलब है कि एस.आर.वी.फॉरेक्स प्रा.लि. प्रस्तुत व एस.आर.वी.प्रोडक्शन हाउस कृत भोजपुरी फिल्म ‘सुंदरी’ के निर्माता महेश उपाध्याय हैं। निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी हैं। को-प्रोड्यूसर जया भट्टाचार्य (बी.के. फिल्म), पूनम यादव हैं। छायांकन माही सेरला ने किया है। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। संगीतकार विष्णु मिश्रा, गीतकार सभा वर्मा, शेखर मधुर व शशिधर मिश्रा हैं। मारवाड़ प्रदीप खड़का, संकलन मनन कुमार, नृत्य सुदाम मिंज, सोनू सिंह, कला मिलिंद सिंह का है।

 

कार्यकारी निर्माता मनोज पाण्डेय हैं। निर्माण प्रबंधक शिवम पांडेय व विवेक जायसवाल, लाईन प्रोडयूसर शिवा मिश्रा हैं। पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो में किया गया है। ड्रेस डिजाईनर विद्या मौर्या व विष्णु मौर्या, पब्लिसिटी डिजाईनर प्रशांत हैं। स्टिल अजय कुमार ने किया है। फिल्म मुख्य कलाकार जय यादव, आकाश यादव, शुभी शर्मा, यामिनी सिंह, युगांत पांडेय, बबलू खान, ललित उपाध्याय, देवेंद्र रमन पाठक, उमाकांत राय, सोनिया मिश्रा, पल्लवी सिंह, वीरेंद्र झा, आनंद गिरी, कविता राज सिंह, शिव सिंह, अशोक गुप्ता, सुजीत सार्थक, मयंक कौशल आदि हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें