Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

विनेश फोगाट में क्या है ख़ास..! युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने उठाये सवाल

 

- Advertisement -

भारत की युवा महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की एशियाई खेलों में सीधे एंट्री को लेकर सवाल उठायें हैं। मौजूदा अंडर 20 विश्व चैम्पियन अंतिम पंघाल ने बुधवार को विनेश फोगाट के एशियाई खेलों में चयन ट्रायल में दी गयी छूट को लेकर सवाल करते हुए कहा कि विनेश में क्या ख़ास है जो एशियाई खेल चयन ट्रायल में छूट दी गयी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ वो ही नहीं, बल्कि कई अन्य भारतीय पहलवान 53 किलो वर्ग में विनेश को हराने में सक्षम हैं। आपको बता दें कि विनेश को 53 किलो वर्ग में और बजरंग पुनिया को 65 किलो में भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने मंगलवार को एशियन गेम्स में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया। जबकि बाकी के पहलवानों को 22 से 23 जुलाई को ट्रायल से होकर गुजरना होगा।

अंतिम पंघाल ने वीडियो जारी कर पूछे सवाल

हिसार की रहने वाली भारत की युवा पहलवान 19 वर्षीय अंतिम पंघाल 53 किलो वर्ग में कुश्ती में उतरी हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने समय से अभ्यास नहीं होने के बाद भी विनेश का चयन बिना ट्रायल के कैसे हुआ। सीनियर एशियाई चैंपियनशिप की रजक पदक विजेता ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे एंट्री मिलेगा जबकि उसने पिछले एक साल से अभ्यास भी नहीं किया। पिछले एक साल से उनकी कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल जूनियर विश्व चैंपियनशिप में मैंने स्वर्ण पदक जीता था और यह करने वाली पहली महिला पहलवान बनी। एशियाई चैंपियनशिप 2023 में मैंने रजत पदक जीता, जबकि विनेश ने कुछ नहीं किया और वो चोटिल भी थीं। पंघाल ने आगे कहा कि साक्षी मलिक ने ओलंपिक पदक जीता है लेकिन उन्हें भी नहीं भेजा जा रहा। विनेश में ऐसा क्या ख़ास है कि उन्हें सीधा भेजा जा रहा है। ट्रायल कराइये, केवल मै ही नहीं ऐसी बहुत सी लड़कियां हैं जो उन्हें हरा सकती हैं।

फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती

पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल ने दिल्ली हाईकोर्ट में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को छूट दिए जाने के फैसले को चुनौती दी है। इन दोनों पहलवानों की संयुक्त याचिका को प्रधान न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा के समक्ष पेश किया गया है। याचिका में मांग की गयी है कि भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति द्वारा दो वर्गों के संदर्भ में जारी किये गये निर्देशों को ख़ारिज कर दिया जाये और बजरंग और विनेश को दी गयी छूट ख़त्म की जाये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें