Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लड़की की आवाज़ निकाल कर गृहमंत्रालय के सेवानिवृत्त अधिकारी से ठगे 48 लाख रुपये !

दिल्ली: वर्तमान में साइबर ठगी के नए-नए मामले सामने आते हैं। इसके लिए ठग अनोखे तरीके अपनाते हुए देखे जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ऐप की सहायता से लड़की की आवाज़ निकालकर ठगी की गयी है। दरअसल, मैजिक कॉल ऐप की सहायता से ठगी का एक नया मामला सामने आया है।

- Advertisement -

डाबर कंपनी के निदेशक से भी ठगे 11 करोड़ रुपये।

इस ऐप से लड़की की आवाज़ निकाल कर एक गृहमंत्रालय से सेवानिवृत्त अधिकारी से 48 लाख रुपये ठग लिए। इसके लिए ठगों ने अधिकारी की बेटी बनकर कॉल की और पैसों की सहायता मांगी। पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य आरोपी सुमन कुमार, आशीष कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार व एक नाबालिक को पकड़ा है। सुमन कुमार बीसीए किया हुआ है। सुमन कुमार की फरार महिला साथी बीएससी की छात्रा है। पुलिस के अनुसार यह गिरोह डाबर कंपनी के निदेशक से भी 11 करोड़ रुपये ठग चुका है।

बैचमेट की बेटी बता कर लूटे लाखों रुपये।

साउथ दिल्ली उपायुक्त चन्दन चौधरी ने बताया कि मालवीय नगर के रहने वाले देवेंद्र कुमार ठाकुर ने साइबर ठगी की शिकायत 8 जुलाई को की थी। देवेंद्र कुमार ठाकुर गृहमंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी हैं। शिकायत में बताया कि उनके पास आरोही झा नाम की लड़की का कॉल आया। जिसने खुद को देवेंद्र के बैचमेट की बेटी होने का दावा किया। लड़की ने कहा कि उसकी मां बिहार के एक अस्पताल में भर्ती है। उसने इलाज के लिए पैसे मांगे।

इसके कुछ समय बाद लड़की ने बोला कि उसकी मां की मृत्यु हो गयी है और उसे पैसों की ज़रूरत है। इस पर पीड़ित ने लड़की को पैसे भेज दिये। कुछ दिनों के बाद लड़की ने कॉल कर बोला कि उसका एक्सीडेंट हो गया। उसने बोला कि वो न्यूरोहॉस्पिटल में भर्ती है और पैसों की ज़रूरत है। इस प्रकार पीड़ित ने लड़की के चार अलग-अलग अकाउंट में करीब 48 लाख रुपये ट्रांसफर किये।

जांच में बरामद किये लाखों रुपये और सामान।

जानकारी मिलने के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि जिन खातों में पैसे भेजे गए उनमें से एक सुमन कुमार और दूसरा आशीष कुमार के नाम पर था। जिसके बाद निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गयी। साइबर पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी महिला फरार है। पूछताछ में पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सहरसा बिहार से 7 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 पेन ड्राइव, 1 मेमोरी कार्ड, 5 सिमकार्ड, 3 डेबिट कार्ड, 26 लाख के तीन पोस्ट डेटेड चेक बरामद किये। इसके अलावा 1 लाख 78 हज़ार 500 रुपये भी बरामद किये गए। इसके अलावा दो बैंक खातों में जमा रुपयों को फ्रीज़ कर दिया गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें